नगर परिषदों व पालिकाओं की मतदाता सूचियां तैयार करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 6:07 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगरपालिका जुलाना (जींद), लोहारू, सिवानी व बवानीखेड़ा (भिवानी), कनीना व अटेली मंडी (महेन्द्रगढ़), तावडू(मेवात), हैलीमंडी, पटौदी और फरूखनगर (गुरुग्राम), खरखौदा (सोनीपत), इन्द्री, नीलोखेड़ी व असंध (करनाल), नारनौंद (हिसार), कलानौर (रोहतक), हथीन (पलवल), बेरी (झज्जर) तथा कलायत (कैथल) तथा नगर परिषद रेवाड़ी और थानेसर (कुरुक्षेत्र) की फोटो आधारित वार्ड वार तथा बूथ वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।

आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूचियां पहली व 6 फरवरी, 2018 को प्रकाशित की जा चुकी हैं जिनके संबंध में प्राप्त दावों और आपतियों का निपटान करने के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी व 12 मार्च, 2018 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसलिए राज्य सरकार से नगर परिषदों व पालिकाओं की मतदाता सूचियां तैयार करने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का, मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तक स्थानांतरण न करने का आग्रह किया गया है। यदि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण करना आवश्यक हो तो राज्य चुनाव आयोग की स्वीकृति ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे