जाट समाज चौरासी ने किया समाज की 400 प्रतिभाओं का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 3:46 PM (IST)

करौली। जाट समाज चौरासी की ओर से मंगलवार को बयाना रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह थे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी ने की। इस मौके पर जाट समाज चौरासी की ओर से अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंड वादक यूसुफ ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ चुनावी बजट था और अब जनता ने सब कुछ देख लिया है। इसी का नतीजा है कि कुछ दिन पहले हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट पर अपनी जगह नहीं बना सकी।

जाट समाज चौरासी के कार्यक्रम से जुड़े चंद्रकेतु बेनीवाल ने बताया कि समारोह में समाज के करीब 150 प्रतिभावान विद्यार्थियों के अलावा 250 से ज्यादा प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के प्रमुख पंच पटेल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार बेनीवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह ठाकुर, शैलेंद्र चौधरी, कर्नल देवेंद्र सिंह, हिंडौन सिटी पंचायत समिति प्रधान वंदना बेनीवाल, यातायात प्रभारी सुमन कुमार आदि मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे