सीएम और स्पीकर ने दी महाशिवरात्रि की बधाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 2:53 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए इस त्योहार को भाईचारे, सौहार्द और सद्भावना के साथ मनाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से इस पवित्र मौके को आपसी प्रेम -प्यार और मिलजुल कर एक साथ मनाने की अपील की।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को इस पवित्र मौके पर बुराई का खात्मा करने वाले भगवान शिव द्वारा दिखाए मार्ग पर चल कर सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए सकारात्मक माहौल सृजन करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवस पर मानवता को मिटाने के लिए चुनौती बन रही ताकतों पर नेकी की जीत पाने के लिए लड़ाई लड़ने का प्रण करें।

स्पीकर ने भी दिया बधाई संदेश


पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि की धार्मिक और सांस्कृतिक स्तर पर बहुत ज्यादा महत्ता है और प्रत्येक वर्ग के लोगों को इस त्योहार को मिल जुलकर मनाना चाहिए।

राणा के.पी. सिंह ने कहा कि यह त्योहार पवित्रता, श्रद्धा, भाईचारे सांझ, सद्भावना और नैतिक मूल्योंं की महत्ता को दिखाता है और हमारी शानदार संस्कृति को पेश करता है। उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए परमात्मा आगे अरदास की कि राज्य में शांत, तरक्की और खुशहाली आए।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे