टेनिस स्टार थॉमस बर्डिच ने इसलिए लिया डेविस कप से संन्यास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 12:47 PM (IST)

प्राग। चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी थॉमस बर्डिच ने अपने पेशेवर करियर को आगे बढ़ाने के लिए डेविस कप से संन्यास ले लिया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, 32 वर्षीय बर्डिच ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वे बिना आराम लिए नहीं खेल सकते। विश्व रैंकिंग में 16वें पायदान पर मौजूद खिलाड़ी ने कहा कि अगर वे अपने पेशेवर करियर को बढ़ाना चाहते है तो उन्हें आराम करने और अपनी ताकत को बचाने की जरूरत है।

बर्डिच ने कहा कि वे दो बार डेविस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं। बर्डिच ने 2003 से 2013 के बीच चेक गणराज्य के लिए डेविस कप में लगातार भाग लिया। उन्होंने 2012 और 2013 में चेक गणराज्य को डेविस कप दिलाया। उन्होने अपना अंतिम डेविस कप मैच 2016 में जर्मनी के खिलाफ खेला।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : वोजनियाकी टॉप पर बरकरार

मेड्रिड।
डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी सोमवार को डब्ल्यूटीए की महिला एकल खिलाडिय़ों की ताजा रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकरार हैं। बीते सप्ताह साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली वोजनियाकी ने 2012 के बाद पहली बार पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। उन्होंने रोमानिया की सिमोन हालेप की जगह ली थी। इस सप्ताह महिला रैंकिंग के शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वोजनियाकी (7965) पहले, हालेप (7616) दूसरे, यूक्रेन की एलीना स्विटोलिना (5835) तीसरे, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा (5690) चौथे, चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा (5445) पांचवें, लातविया की जेलेना ओस्तापेंको (5000) छठे, फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया (4495) सातवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स (4277) आठवें, जर्मनी की एंजेलिक कर्बर (3031) नौवें और जर्मनी की जूलिया जॉरजेस (2900) दसवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...