इमरान ताहिर ने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने वाले को बताया...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 11:20 AM (IST)

जोहानसबर्ग। एक अज्ञात व्यक्ति ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां वांडरर्स स्टेडियम में 10 फरवरी को खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।

सीएसए ने एक बयान में कहा कि सीएसए को उस वीडियो फुटेज का संज्ञान है, जो व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। इस वीडियो में इमरान ताहिर हैं। ताहिर के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र नस्लीय टिप्पणी की है। ताहिर ने इसकी जानकारी स्टेडियम सुरक्षाकर्मियों की दी।

बाद में वे सुरक्षाकर्मियों के साथ उस स्थान पर भी गए, जहां से टिप्पणी की गई ताकि उस व्यक्ति को स्टेडियम से बाहर किया जा सके। ताहिर ने उस व्यक्ति के खिलाफ और उसके करीब बच्चों से कोई शारीरिक संपर्क नहीं किया। इस मामले की जांच सीएसए के अलावा स्टेडियम सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ताहिर का कहना है कि प्रशंसक भारतीय था। दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि एक व्यक्ति पूरे मैच के दौरान ताहिर के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करता रहा और इस दौरान उसने काफी अभद्र भाषा का उपयोग किया। ताहिर इस मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय ताहिर 20 टेस्ट में 57, 84 वनडे में 139 और 36 टी20 मुकाबलों में 57 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी