श्रीनगर CRPF कैंप: दूसरे दिन दोनों आतंकवादी ढेर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 10:40 AM (IST)

श्रीनगर। श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार से शुरू हुई मुठभेड मंगलवार को जारी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित इमारत में चार आतंकी अभी भी छिपे हुए है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कैंप के पास सोमवार से लगातार फायरिंग हो रही है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था।

आपको बता दें कि सोमवार सुबह 4:30 बजे के करीब दो आतंकियों को बैग और एके-47 के साथ सीआरपीएफ कैंप की 23 बटालियन में घुसने की कोशिश करते देखा गया, जिस पर वहां मौजूद सिपाही ने देखते ही गोली चला दी थी।

एक और जवान का शव बरामद, मृतकों की संख्या बढक़र 7
सुंजवान सैन्य शिविर में तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद होने के बाद जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की संख्या बढक़र सात हो गई है। सेना ने मंगलवार को कहा कि छठे जवान का शव सोमवार शाम को तलाशी अभियान के दौरान बरामद हुआ। इसके बाद इस सैन्य शिविर पर शनिवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढक़र सात हो चुकी है। इस हमले में छह जवान शहीद हो चुके हैं और एक नागरिक की जान चली गई है। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों सहित 10 अन्य घायल हैं।

गौरतलब है कि 10 फरवरी को भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ग्रेनेड फेंकते हुए और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए सुंजवान स्थित सैन्य शिविर में घुस आए थे। पाकिस्तानी मूल के तीनों आतंकवादी जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के आवासीय क्वार्टर में प्रवेश करने में कामयाब रहे थे, जिन्हें बाद में सुरक्षा बलों ने मार गिराया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सीआरपीएफ का यह कैंप एसएमएचएस अस्पताल के पास स्थित है। गौरतलब है कि छह फरवरी को आतंकवादियों ने इसी अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट उर्फ अबु हंजला को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया था। जम्मू-कश्मीर में हुए दोनों हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी।

आतंकी हमले के बाद सोमवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू के अस्पताल में पहुंच कर घायल जवानों से मुलाकात की और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस आतंकी हमले से संबंधित सभी सबूत इक_ा कर लिए गए हैं और पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि सुंजवान में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे साथ ही 1 नागरिक की भी मौत हो गई। सेना की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए थे।

यह भी पढ़े : यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!