देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में भक्तों का तांता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 08:44 AM (IST)

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। इस बार महाशिवरात्रि मंगलवार और बुधवार को दो दिन मनाई जा रही है। दोनों ही दिन भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं। महाशिवरात्रि की रात हिंदू धर्मग्रंथों में बेहद महत्वपूर्ण है।



महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव का देवी पार्वती के साथ विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। 13 जनवरी को पूरे दिन त्रयोदशी तिथि है और मध्यरात्रि में 11 बजकर 35 मिनट से चतुर्दशी तिथि लग रही है। ऐसे में महाशिवरात्रि मंगलवार को भी मनाई जा रही है और बुधवार भी मनाई जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंग हैं। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन इन ज्योर्तिलिंगों के दर्शन बहुत भाग्यशाली और शुभ होता है। इस दिन शिवभक्त जल और कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। जिसके बाद चंदन, फूल, बेलपत्र से शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान शिव को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं, कहते हैं कि इससे वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिवजी का जलाभिषेक केवल तांबे या पीतल के लोटे से ही करें। महाशिवरात्रि के अवसर पर कई जगहों पर तो आज के दिन भोलेनाथ की बारात निकालने की भी परंपरा है।

ये भी पढ़ें - कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?