सड़कें सुधारने का काम टाइम लाइन तय करके पूरा करें-जिला कलक्टर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 8:06 PM (IST)

बूंदी। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कहा है कि पेयजल समस्याओं को अनदेखा नही करें,जहां से भी समस्या की जानकारी मिले, तुरंत टैंकरों से जलापूर्ति व्यवस्था शुरू की जाए। जिला कलक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सड़कों की मरम्मत के लिए विभागवार टाइम लाइन तय की जाए। जिला कलक्टर ने पानी, बिजलीए सड़क, चिकित्सा एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रमुख मुद्दों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नवल सागर की सफाई प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए ताकि गर्मी के दिनों में यहां दुर्गंध नही उठे, पर्यटक भी निराश ना हों । नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर बेतरतीब खडें ठेले वगैरह को हटाया जाए ताकि आवगमन बाधित ना हो, साथ ही ठेले व फुटपाथियों के लिए अलग से जगह निर्धारित कर वही व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया जाए।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त कों पॉलीथीन मुक्ति के लिए कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। विद्युत विभाग द्वारा बिलों में गड़बडियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे