लघु उद्योग भारती ने किया बजट घोषणा का स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 8:06 PM (IST)

जयपुर। सूक्ष्म और लघु उद्योगों से जुड़े देशभर में सबसे बड़े संगठन लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल ने सरकार की बजट घोषणाओं का स्वागत किया है।

मित्तल ने बताया कि मार्बल खंडा और मार्बल वेस्ट पर रॉयल्टी माफ करने और कारोबारियों के हितों को ध्यान रखते हुए व्यापारिक कल्याण बोर्ड के गठन का फैसला निश्चित रूप से सराहनीय है और इससे व्यापार जगत में और प्रगति होगी। इसके साथ ही खनन क्षेत्र में निजी खातेदारी की 4 हेक्टेयर तक की जमीन को नीलाम नहीं करने और कम्पोजिशन स्कीम और अन्य मदों में छूट के लिए जीएसटी काउंसिल और वित्त मंत्रालय को सरकार की ओर से निवेदन करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। मित्तल ने रिफ्स का बेनिफिट जारी रखते हुए एसजीएसटी में छूट देने और पैतृक संपत्ति में स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने के सरकार के फैसलों के लिए भी मुख्यमंत्री का संगठन की ओर से आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे