भारतीय मजदूर संघ की ओर से आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 7:46 PM (IST)

जयपुर। भारतीय मजदूर संघ, राजस्थान प्रदेश ने आंगनबाड़ी कर्मियों का बजट मे मानदेय बढ़ाने पर स्वागत किया है।

सरकार की ओर से बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4730/- से 6000/-, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 3365/- से 4500/-, सहायिका का 2565/- से 3500/-, ग्राम साथिन का 2400/- से 3500/-, एवं आशा सहयोगिन का 1850/- से 2500/- किया जाना अति अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रति सरकार की संवेदना को दर्शाता है। साथ ही इन कर्मियों के समूह बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किये जाने की घोषणा सामाजिक सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार का एक महत्व पूर्ण कदम है।
80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्ठ जनों को रोडवेज में निःशुल्क यात्रा के अलावा उनके साथ एक सहयात्री का आधा किराया किया जाना वरिष्ठजनों के प्रति सरकार के सम्मान का भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश स्वागत करता है।
गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल 9 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री से मिला था, जिसमे प्रतिनिधि मण्डल ने आंगनबाड़ी कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने, ग्रेच्युटी व पेंशन देने की मांग की थी, साथ ही विद्युत् में तकनीकी कर्मचारियों को 2400/- का ग्रेड पे देने, पीपीपी माॅडल रोकने, परिवहन में बोनस, डी. ए. देने व सातवाँ वेतन लागू करने, जलदाय में वेतन विसंगतियों को ठीक किये जाने, पदोन्नति किये जाने की मांग की थी, जिनके बारे में बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। भारतीय मजदूर संघ मांग करता है कि उक्त मांगों के अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा व रोजगार वृद्धि हेतु भी बजट में प्रावधान किया जाये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे