बच्चों ने किया माता-पिता का पूजन तो छलक आई आंखें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 7:18 PM (IST)

टोंक। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानंद पब्लिक स्कूल टोंक में सोमवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को भारतीय संस्कृति व उच्च संस्कारों की जानकारी दी गई।

मीडिया प्रभारी सुनीत कुमार जैन ने बताया कि मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने गुरुजनों व माता-पिता का विधिवत पूजन किया। बच्चों ने जैसे ही पूजन शुरू किया तो माता-पिता की आंखें छलक आईं। इस दौरान बच्चों को 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प कराया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति की प्रेम चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

विवेकानन्द शिक्षा समिति के संस्थापक सचिव रमेश काला ने बालकों को प्रेरित किया कि वे 14 फरवरी के दिन अपने घर-परिवार में मातृ-पितृ पूजन दिवस आयोजित कर भारतीय संस्कृति के संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विवेक काला ने पश्चिमी संस्कृति को त्याग कर भारतीय संस्कारों को अपनाने व माता-पिता और गुरुजनों की सेवा व सम्मान करने पर बल दिया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मोनिका काला, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, रामनारायण बैरवा, नीरज शर्मा, रमेश तिवारी, हेतराज महावर, गणपत तसेरा, हेमराज यादव, नीरज नीमावत, जहीर अहमद, अहमद, पवन महावर, हामिद हसन, संतोष कपूर, मुमताज जमानी, सायमा परवीन, विजयलक्ष्मी, सबा खान, पिंकी मामनानी, हेमलता शर्मा सहित स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं श्री योग वेदान्त सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे