5 पुलिसकर्मी पुरस्कृत एवं पदोन्नत, ड्यूटी के दौरान ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा का दिया परिचय

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 5:56 PM (IST)

जयपुर। अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के चलते 5 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री प्रमोशन का तोहफा दिया गया है । पुलिस मुख्यालय की ओर से पदोन्नति के लिए गठित की अभिषंसा पर कांस्टेबल नवरंग सिंह , शाहिद अली,राजेश कुमार शर्मा,नरेश कुमार को हैड कांस्टेबल और रूप सिंह को एएसआई पद पर किया पदोन्नति दी गई है ।

कांस्टेबल पद से हैड कांस्टेबल पर पदो​न्नत हुए नवरंग सिंह जयपुर नॉर्थ जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट में कार्यरत है । इस पद पर रहते हुए नवरंग सिंह ने न केवल गुमशुदा बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया बल्कि 1 हजार 170 मासूम बच्चोें को नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाई । इसके साथ ही नवरंग सिंह ने विशेष शाखा में रहते हुए कई आॅपरेशंस को अंजाम दिया है ।

पुलिस विभाग में बेहतर सेवाओं के लिए नवरंग सिंह को 100 से ज्यादा रिवॉर्ड भी हासिल हुए । 26 जनवरी 2016 को जिला प्रशासन की ओर से उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया ,तो वहीं वर्ष 2017 में उन्हें पुलिस अवार्ड दिया गया । गैलेंट्री प्रमोशन मिलने पर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाई खिलाई और बधाई दी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे