सिटी पैलेस में विजिटर्स के लिए शुरू किए गए पिंक ई-रिक्शा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 4:32 PM (IST)

जयपुर। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय में आगंतुकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए अब कस्टम डिजाइन्ड एवं ईको-फ्रेंडली दो पिंक ई-रिक्शा उपलब्ध होंगे। सिटी पैलेस में आज सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी द्वारा इनकी शुरूआत की गई। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) के सहयोग से ये रिक्षा चलाए गए हैं। ये रिक्शा पिंकसिटी रिक्शा कम्पनी द्वारा संचालित हैं।

इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि यह एक उपयुक्त कदम है कि ईको-फ्रेंडली ई-रिक्शा अब सिटी पैलेस संग्रहालय आने वाले विजिटर्स के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के रिक्शा शहर के सभी पर्यटक केंद्रों पर भी उपलब्ध होने चाहिए। ये सुरक्षित एवं किफायती होने के साथ-साथ महिला सषक्तिकरण को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सुविधा का शहर की चारदीवारी में अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा। आगामी दिनों में सिटी पैलेस में इनकी मांग को देखते हुए इन दो रिक्षा के अतिरिक्त और भी रिक्षा चलाए जा सकते हैं।

इस दौरान दीया कुमारी ने सिटी पैलेस परिसर में इस ई-रिक्शा की सवारी भी की। इस अवसर पर पीडीकेएफ की मानद् सलाहकार, शिविना कुमारी और एवीपी, एक्सेस डवलपमेंट सर्विसेस एवं पिंकसिटी रिक्शा कंपनी की डायरेक्टर, राधिका कुमारी भी उपस्थित थीं। सिटी पैलेस परिसर में दोनों महिला रिक्षा चालक - ज्योति वर्मा और गुलाब देवी द्वारा चलाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे