राजस्थान बजट 2018 : जयपुर को मिला बहुत कुछ, शहर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिकल बसें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 3:58 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बजट में जहां गुलाबी नगरी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ध्यान दिया है, वहीं कोटा में फ्लाई ओवर बनाने की बात भी कही है। इसके अलावा संग्रहालय व स्मारक बनाने को भी प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री ने बजट में जयपुर में 72 करोड़ की लागत से 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की है। इससे शहर में वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। इसके अलावा लोगों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ोतरी होगी। जयपुर मेट्रो के लिए दो कोर्ट खोलने, ऊंटनी के दूध के प्रसंस्करण व वितरण के लिए जयपुर में मिनी-प्लांट लगाने, राजधानी के जयपुरिया अस्पताल मे स्वाइन फ्लू जांच केंद्र खोलने और दिल्ली जाने वाले लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए जयपुर के रामनिवास बाग से अंडरपास बनाने, द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में स्मार्ट कॉरीडोर को 50 करोड़ की लागत से विकसित करने की घोषणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर में 10 करोड़ 81 लाख की लागत से एडीआर सेंटर का नया भवन बनाने, 91 करोड़ 66 लाख की लागत से जयपुर में द सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फोर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी इंसर्जेंसी की स्थापना कराने, बिल्डिंग प्लान प्रपोजल को थ्रीडी बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर माॅडल (बीआईएम) आधारित कर लागू कराने, अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य जयपुर के क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिए भी काफी कुछ दिया है। कोटा शहर में 150 करोड़ से नए फ्लाईओवर बनाने और बीकानेर में एआईजी व एलआईजी के फ्लैटस बनाने के साथ प्रदेश में 16 हजार नए आवास बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ की लागत से प्रदेश में संग्रहालय व स्मारक बनाने की बात भी कही है। नगरपालिका क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण होगा और नए तहसील कार्यालय खोले जाएंगे। बजट में दो हजार पटवारी भर्ती की घोषणा के साथ शहीद सैनिकों के आश्रितों को 25 लाख की राशि देने और 20 लाख की लागत से नए शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे