राजस्थान बजट 2018 : द्रव्यवती नदी काॅरिडोर में होगी वाई-फाई और सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 2:45 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर जेडीए की ओर से द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को लेकर जोर-शोर से कार्य चल रहा है। कोर्ट के आदेशों के तहत जेडीए को निर्धारित तय समय इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। द्रव्यवती नदी का और कायाकल्प हो सके इसके लिए सीएम वसुधंरा राजे ने साल 2018 के बजट में एक बड़ी घोषणा की है।

बजट में की गई घोषणा के तहत द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में 30 किलोमीटर तक काॅरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह काॅरिडोर पूरी तरह वाई-फाई से लैस होगा। वाई-फाई की यह सुविधा 24 घंटे रहेगी। साथ ही काॅरिडोर में सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा होगी। इस पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

गौरतलब है कि जयपुर शहर की लाइफलाइन रही द्रव्यवती नदी को अतिक्रमण, प्रदूषण और अपशिष्ट से मुक्त कराकर इसे पर्यटन गतिविधियों के बड़े केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 47.5 किमी लम्बी इस नदी का रिवर रिजुविनेशन प्रोजेक्ट के रूप में सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। इसमें से 36 किलोमीटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब आगे का काम पूरी तैयारियों पर है। इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन अक्टूबर 2018 है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे