राजस्थान बजट 2018 : कई मेडिकल कॉलेजों में बनेगी कैथलैब, नई पीएचसी भी, नर्सिंगकर्मी होंगे भर्ती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 2:05 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेडिकल एवं चिकत्सा विभाग से जुड़ी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने आखिरी बजट में घोषणा की है कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कैथलैब बनवाई जाएंगी। इसके अलावा मातृ व शिशु स्वास्थ्य इकाइयों में 18 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑक्सीजन इकाई भी बनेंगी। उन्होंने बजट में 60 करोड़ की लागत से अस्पतालों में फायर सिस्टम लगाने, जिला चिकित्सालयों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने जाने और अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में 28 नए पीएचसी खोली जाएंगी और कई को क्रमोन्नत किया जाएगा। इस पर करीब 120 करोड़ की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने पांच हजार से ज्यादा नर्सिंगकर्मियों की भर्ती करने, अस्पतालों में नई डायलिसिस मशीनें लगाने, 1000 नर्सिंग ट्रेनी कर्मियों की भर्ती करने, आयुर्वेद कॉलेज उदयपुर में नए पाठ्यक्रम शुरू कराने सहित कोटा में नया मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे