कुदरती टॉनिक: त्वचा में पाएं गजब का निखार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018, 3:50 PM (IST)

प्रकृति में पाएं जाने वाले सभी फल-सब्जियों कुदरती टॉनिक होते हैं। जिन्हें किसी भी वक्त शरीर में पोषक तत्वों की जरूरतों और कैलोरी की आवश्यकता के हिसाब से नियमित पीया जा सकता है। तो आइये जानते हैं फल-सब्जियों से बने रस के लाभों के बारे में...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनार प्यूनिकेलेजिन नामक एक कंपाउंड केवल अनार के रस में पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है।

ये भी पढ़ें - तो ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन वाटर पार्क

खीरा पानी का बहुत अच्छा स्त्रोत होता हे। खीरें विटामिन ए, बी 1 बी 6 सी, डी पौटेशियम, फास्फोरस, आयरन आदि प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। नियमित यप से खीरे के जूस शरीर को अंदर व बाहर से मजबूत बनता है।

ये भी पढ़ें - ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण

संतरा का जूस-: संतरा स्वास्थ्यवर्धक फल में खनिज एवं विटामिन के जरिए शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है। इससे ने केवल पेट की समस्या दूर होती है बल्कि चुस्ती-फुर्ती भी बढती है और त्वचा में भी निखार आता है। साबूत संतरे के अलावा संतरा के जूस पीने से पाचन क्रिया तो दूर रहती है साथ ही शरीर में रक्त और मंास में भी वृद्धि होती और एनीमिया के रोगी के लिए संतरे का जूस बहुत लाभकारी होता है।

ये भी पढ़ें - राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे

आलू जूस में प्रचुर मात्रा में आयारन पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन ए, बी और सी होते हैं। जो कि हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

ये भी पढ़ें - रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें

चुकंदर का रस हृदय संबंधी समस्याओं को दूर रखता है। चुंकदर के रस में नाइटे्रट नामक रसायन होता है, जो रक्त दबाव को कम कर देता है।

ये भी पढ़ें - महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका