दूसरा टेस्ट : मोहम्मद शमी को नहीं थी इस बात की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 जनवरी 2018, 11:59 AM (IST)

सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इसमें फिलहाल भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मंगलवार को टेस्ट के चौथे दिन मात्र 35 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।

दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिच को लेकर हैरानगी जताई। दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले शमी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ऐसी पिच मिलना आश्चर्य में डालता है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने ऐसा विकेट बनाया ही क्यों? यहां मैं उम्मीद नहीं करता था कि गेंद नीची रहेगी।

मैंने अभी तक कभी विदेशों में इस तरह की कम उछाल वाली धीमी विकेट नहीं देखी। मुझे नहीं पता उन्होंने क्या सोचकर ऐसी पिच तैयार की। खैर, हम दोनों ही टीमों के लिए एक ही जैसी परिस्थिति है। उम्मीद करेंगे 5वां दिन हमारे लिए बेहतर हो और हम जीतें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शमी ने कहा कि टेस्ट के पहले दिन से ही पिच धीमी है। इसमें चौथे दिन तक कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे में आपको ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। हम मैच जीतने के लिए 110-120 फीसदी कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस पिच पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को रन बटोरने में काफी जोर आया। भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली ही बढिय़ा खेल पाए थे। यहां तक कि मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...