दूसरी पारी में 258 रन पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका, भारत को मिला 287 रनों का लक्ष्य

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 8:02 PM (IST)

सेंचुरियन। डीन एल्गर (61) और अब्राहम डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। मंगलवार को सुपर स्पोर्ट पार्क पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए।

एल्गर और डिविलियर्स के अलावा, मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का अहम योगदान दिया। इस योगदान के साथ ही प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं।

इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। इशांत शर्मा को दो सफलता मिली है। अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान टीम को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे