शंख ध्वनि के बीच PM मोदी ने किया रिफाइनरी के मॉडल का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 2:21 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर तेल रिफाइनरी का उद्घाटन किया। इस दौरान शंख ध्वनी की गूंज सुनाई दे रही थी। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य की सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी मौजूद रहे।

इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थानी भाषा में नमस्कार के साथ की। पीएम मोदी ने कहा, खम्मा घंड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद खुशहाली का आना तय होता है आज मकर संक्रांति के दो दिन बाद इसकी शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि यह राजस्थान को ऊर्जावान बनाने की अहम शुरुआत है।

मोदी ने कहा कि केवल पत्थर लगाने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। काम के शुरू होने के बाद ही जनता में विश्वास जगाया जाता है। मोदी ने कहा कि यह समय संकल्प से सिद्धि का समय है, आज आपने संकल्प लिया है कि 2022 तक इस रिफाइनरी का कार्यारंभ कर दिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि देश जब आजादी के 75 साल मनाएगा तब यहां से देश को नई ऊर्जा मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, बीजेपी नेता जसंवत सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतिहास को भुला देने की परंपरा रही। उन्होंने कहा कि इजरायल के पीएम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, देश की आजादी के बाद मैं पहला पीएम था जो इजरायल गया था।

उन्होंने कहा कि जब मैं इजरायल गया तो मैं हाइफा गया, तो प्रथम विश्वयुद्ध में हाइफा को मुक्त कराने के लिए जिन भारतीय वीरों ने बलिदान दिया था उन्हें श्रद्धांजलि दी। उस दौरान सैनिकों का नेतृत्व राजस्थान के मेजर दलपत सिंह ने किया था। दिल्ली में तीन मूर्ति चौक उनकी याद में बना है, अब उसका नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया है।

वसुंधरा ने सोनिया गांधी को घेरा

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राजस्थान ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इस सपने को हमारी पिछली सरकार ने देखा था, आज बीजेपी सरकार के दौरान ही इसकी शुरुआत हो रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान चार साल तक कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव के समय आनन-फानन में सोनिया गांधी को बुलाकर इसका शिलान्यास करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत इस परियोजना के लिए सही नहीं थी। हमारी सरकार ने विस्तार से इस योजना पर काम किया है, सिर्फ लोकलुभावन की बात नहीं की है।

10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले बाड़मेर पहुंचने पर राज्य की सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस रिफाइनरी के चार वर्षो में तैयार होने के बाद इससे राज्य को 34,000 करोड़ रुपये की आय होगी। यह राजस्थान की एकमात्र रिफाइनरी है और इसकी लागत 43,000 करोड़ रुपये से अधिक है। परियोजना के चार साल में पूरा होने के बाद इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह 9 एमएमटीपीए (मिलियन मिट्रिक टन प्रति साल) क्षमता वाली रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) व राजस्थान सरकार का एक संयुक्त उद्यम है। इसके उत्पाद बीएस-वीआई उत्सर्जन के मानकों के अनुरूप होंगे।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा