बड़ी-बड़ी बातें करना, जनता को गुमराह करना कांग्रेस की कार्यशैली : PM मोदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जनवरी 2018, 08:07 AM (IST)

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम पचपडरा में आयोजित किया जा रहा है। पचपडरा राजधानी जयपुर से करीब 450 किमी दूर है। इस 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के चार साल में पूरा होने के बाद इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह 9 एमएमटीपीए (मिलियन मिट्रिक टन प्रति साल) क्षमता वाली रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) व राजस्थान सरकार का एक संयुक्त उद्यम है। इसके उत्पाद बीएस-वीआई उत्सर्जन के मानकों के अनुरूप होंगे।

लाइव अपडेट.......

- कांग्रेस ने अंतरिम बजट में 500 करोड़ रुपए दिया और पूरे चुनाव में इसे भुनाते रहे। सिर्फ बजट में कहा गया था लेकिन इस पर काम शुरू नहीं किया था : पीएम मोदी

- हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के सपने को पूरा किया, जो 40 साल से अटका हुआ था : पीएम मोदी

- हमारी सरकार ने कुछ पल की ताली के लिए हमने ऐसा नहीं किया। जितना हो सकता है हम उतना ही बताएंगे : पीएम मोदी

- प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैं पीएम बना तो रेलवे बजट देखा तो 1500 से ज्यादा ऐसी योजनाओं की घोषणा की गई जो आजतक कागज में ही हैं।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करना, जनता को गुमराह करना कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है।

- सिर्फ यहां ही नहीं बल्कि कई जगह पत्थर लगाकर फोटो खिचवाई गई है : पीएम मोदी

- पीएम ने कहा कि पहले मैं सुनता था कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वा भाई हैं, जहां कांग्रेस जाएगी वहां पर अकाल साथ-साथ जाता है।

- पीएम ने इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, बीजेपी नेता जसंवत सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतिहास को भुला देने की परंपरा रही।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल के पीएम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, देश की आजादी के बाद मैं पहला पीएम था जो इजरायल गया था।

- पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं इजरायल गया तो मैं हाइफा गया, तो प्रथम विश्वयुद्ध में हाइफा को मुक्त कराने के लिए जिन भारतीय वीरों ने बलिदान दिया था उन्हें श्रद्धांजलि दी। उस दौरान सैनिकों का नेतृत्व राजस्थान के मेजर दलपत सिंह ने किया था। दिल्ली में तीन मूर्ति चौक उनकी याद में बना है, अब उसका नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया है।


- जब कोई सरकार पत्थर जड़ेगी तो लोग पूछेंगे कि काम शुरू करने की तारीख बताओ : पीएम मोदी

- पत्थर जडऩे से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है, जब काम शुरू होता है तभी विश्वास होता है : पीएम मोदी

- अभी जब मुझे रिफाइनरी वाले इसके बारे में बता रहे थे, तो मैंने उनसे पूछा कि उद्घाटन की तारीख बताइए : पीएम मोदी

- पीएम बोले कि ये समय संकल्प से सिद्धि का समय है। 2022 से पहले तक रिफाइनरी का उद्घाटन होगा।


- पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर किया रिफाइनरी का उद्घाटन।

-थार की धरा से निहाल हुई मरुधरा : पीएम मोदी

-राजस्थान की धरती से हमारा यह एक अहम प्रयास : मोदी

-जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा तब होगा रिफाइनरी का उद्घाटन: मोदी

- जैसलमेर, बाडमेर के सैंकडों गांवों तक मीठा पानी पहुंचाने का लक्ष्य : राजे

- राजनीति नहीं प्रदेश के लिए फैसला किया : राजे

- 2022 का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे : राजे

- रिफाइनरी की बाधाओं को हमने दूर किया : राजे

- इस रिफाइनरी के लिए केंद्र, राज्य और एचपीसीएल को गर्व : राजे

- इस रिफाइनरी के लिए प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद : राजे

- हम पूरी तैयारी के साथ परियोजना का शुरुआत कर रहे है : राजे

- कांग्रेस ने आनन-फानन में शिलान्यास किया था : राजे

- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनता को संबोधन कर रही है।

- कुछ ही देर में पीएम मोदी रिफाइनरी का विधिवत शुभारंभ करेंगे।


- उत्तरलाई एयरबेस पहुंचने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगुवानी की। यहां से वे सीधे पचपदरा पहुंचे।

- पीएम मोदी का राजस्थानी अंदाज में साफा पहनाकर भ्रव्य स्वागत किया गया।

-बाड़मेर के पचपदरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- पीएम मोदी जनसभा में सीएम वसुंधरा राजे, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा कर रहे है।

- बाड़मेर के उत्तरलाई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- 45 मिनट तक सभा स्थल पर संबोधन करेंगे पीएम मोदी


सीएम राजे ने लिया तैयारियों का जायजा-----
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। राजे सोमवार को जयपुर से पचपदरा पहुंची और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ समारोह स्थल पर बनाए गए मंच, पाण्डाल, एग्जीबिशन रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

गहलोत ने पीएम से पूछा- रिफाइनरी का शिलान्यास फिर से क्यों?



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर कांग्रेस व राजस्थान की सत्तारूढ़ भाजपा के बीच राजनीतिक बहस तेज हो गई है। रिफाइनरी को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि रिफाइनरी का शिलान्यास फिर से क्यों किया जा रहा है, जब यह पहले ही 2013 में हो चुका है।

इसके तुरंत बाद वितरित किए गए आमंत्रण पत्र में कार्य शुभारंभ समारोह लिखा गया है। गहलोत ने इस पर त्वरित टिप्पणी में कहा कि यह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार का मुंह छिपाने जैसा कदम है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

यह भी पढ़े : यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान