करौली से धौलपुर जा रही निजी बस सरमथुरा में पलटी, 3 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 6:30 PM (IST)

करौली। मकर संक्रांति पर लालसोट-धौलपुर एन-एच 11बी पर बड़ा हादसा हो गया। लालसोट-धौलपुर एनएच 11बी पर करौली से सरमथुरा की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 24 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को करौली चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि शव सरमथुरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं।

पुलिस के अनुसार करौली से मीणा बस सर्विस की निजी बस सवारियां लेकर सरमथुरा जा रही थी कि 11बी पर बथुआ खो के पास घाटी उतरते समय मोड़ पर बस की कमानी का नक्का टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में तीन की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद मौके पर पहुंची एम्बूलेंस की मदद से घायलों को करौली चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों का चिकित्सालय पहुंचना जारी है। वहीं चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, थानाधिकारी देवेंद्र जाखड़ सहित पुलिस और समाजसेवी भी चिकित्सालय पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके



ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!