15 जनवरी से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना जरूरी, नहीं लगाई तो होगा चालान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 6:10 PM (IST)

करौली। दुपहिया वाहन चालकों की खुद की लापरवाही से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। शहर में दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने जिंदगी बचाने की मुहिम को लेकर 15 जनवरी से दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट व चौपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता लागू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जगह-जगह हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर यातायात विभाग द्वारा लोगों की जागरूकता के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ शहर के महत्वपूर्ण स्थान पर होर्डिंग, बैनरों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता के साथ पुलिस ने अभियान चलाकर प्रतिदिन चैकिंग के साथ चालान भी काटे। पुलिस की सख्ती को देखकर शहर में हेलमेट की छोटी-छोटी दुकानें सज गई हैं। 15 जनवरी तक पुलिस का यह अभियान चलेगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए लोगों से अपील की है कि हेलमेट को बोझ नहीं समझें, हेलमेट पहनने से आप अपनी जिंदगी को बचा सकते हो।


यह भी पढ़े : ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!


शहर में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर हेलमेट पहनने से लगाम लगेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आप हेलमेट लगाकर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।


यह भी पढ़े : यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान