चिंदबरम और मारन पर मोदी-सीबीआई की थ्योरी सच से परे : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने रविवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधी मारन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की यह थ्योरी कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में दोनों ने मिलकर कुछ किया, यह सच से परे है। एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि चिदंबरम के मारन के साथ ज्यादा अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं।

अहमद ने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा यह थ्योरी पेश करने का प्रयास किया गया है कि पी. चिदंबरम और डीएन मारन ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने के लिए मिलीभगत की है, जो सच से परे है। जब वे सरकार में थे, उस दौरान उनके बीच मनमुटाव के बारे में हम सब जानते हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एयरसेल-मैक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के दिल्ली और चेन्नई स्थित आवासों की तलाशी ली। छापेमारी को लेकर चिदंबरम ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में उनके और उनके बेटे के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है। चिंदबरम ने कहा कि वह विपक्षी पार्टी के हैं इसलिए सरकार उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा