डेयरी कलेक्शन एजेंट की हत्या के मामले में तीन आरोपी किए गिरफ़्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 10:11 PM (IST)

जयपुर। आठ जनवरी को सोड़ाला में डेयरी बूथ से कलेक्शन करने वाले ओमप्रकाश शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साउथ जिला पुलिस की स्पेशल टीम व क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले का पर्दाफ़ाश करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ गिरफ़्तार तीन बदमाश अंकित, यश और शुभम हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों से वारदात में काम ली गई एक हंक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज और बाइक के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जलमहल के पास से गिरफ़्तार किया है। वारदात करने के बाद तीनों आरोपी यहीं पर अंडरग्राउंड हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तकनीक की मदद से टीनों को दबोच लिया। सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जलमहल इलाक़े में फ़रार हो गए। लेकिन आरोपियों की तस्वीर एक जगह सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की तीनों आरोपी काफ़ी समय से इस वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में रेकी कर ररहे थे।मोटी रक़म लूटने के इरादे से आरोपियों ने कई महीनो तक डेयरी कलेक्शन एजेंट ओमप्रकाश की रेकी की। ओमप्रकाश कब आता था, कब जता था, किस गली से गुज़रता था किस किस से मिलता था, समेत तमाम बातों का पता लगाया और उसके बाद मौक़ा देखकर वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। ख़ास बात ये है की तीनों आरोपियों में अंकित ने लूट के इस खेल की पूरी योजना बनाई।अंकित पहले नंदपुरी इलाक़े में ही रहता था। इसके चलते उसे ओमप्रकाश की पूरी जानकारी थी। साथ ही ये मालूम था की ओमप्रकाश रोज़ाना लाखों रुपए का कलेक्शन करता है। बस इसके बाद आरोपी अंकित ने जलमहल रहने वाले अपने दोनों साथियों यश और शुभम के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। लेकिन ये योजना नाकाम साबित हुई। घटना में ओमप्रकाश की मौत हो गई , लेकिन उसने वारदात के दौरान क़रीब आठ लाख रुपए से भरा बैग लूटने से बचा लिया। फ़िलहाल पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर जाँच में जूट गई है। तीनों से पूछताछ व वारदात में काम लिए हथियार बरामदगी के साथ पुलिस अधिकारिक रूप से रविवार को इस पूरे मामले का ख़ुलासा करेगी। आपको बता दे कि करतारपुरा निवासी ओमप्रकाश डेयरी बूथ से कलेक्शन काम करता था। आठ जनवरी को सोड़ाला स्थित नंदपुरी द्वितीय के पास बाइक सवार बदमाशों ने उससे आठ लाख रुपए से भरा बैग छिनने के लिए उसको गोली मार दी थी। बदमाश लूट में कामयाब नहीं हुए पर ओमप्रकाश की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे