महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों ने किया 658 रोगियों का उपचार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 9:54 PM (IST)

जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के तत्वावधान में शहर के रामचन्द्रपुरा ( ग्राम विधाणी ) में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के समीप स्थित जयपुर एन्टिक एण्ड क्राॅफ्ट औद्योगिक संस्थान में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक किया गया।

संस्थान के निदेषक एस.एस. चारण तथा विकास जैन ने बताया कि शिविर में जनरल मेडिसन के डाॅ. अभिषेक, हड्डी रोग के डाॅ. पी.सी. जोशी, कान,नाक एवं गला रोग के डाॅ. अर्पित, नेत्र रोग डाॅ. शुभनव जैन, नैचूरोपैथी के डाॅ. मनोज तथा दंत रोग के डाॅ. सुमन्त ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई।

शिविर के समापन पर फ्रांस से आए लूडबिक ने चिकित्सकों का सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजक चारण ने कहा नर सेवा नारायण की सेवा है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा का जज्बा साकार होता हैं। शिविर के समापन पर विकास जैन ने आभार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे