गुलाबी फिजां में बिखेरा प्रख्यात गायक पंडित जसराज के अध्यात्म संगीत के रंग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 9:38 PM (IST)

जयपुर। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज ने सेंट्रल पार्क में आयोजित म्यूजिकल द पार्क में गुलाबी फिजां में अध्यात्म के रंग बिखेरे। इस संगीतमयी संगीत श्रृंखला का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण एवं स्पिक मैके द्वारा किया जा रहा है। विभाग यह पहल राजस्थान की स्थिति को पूरे विश्व में पर्यटकों की पहली पसंद बनाने के लिए कर रहा है।

इस संगीतमयी संध्या में पंडित जसराज ने प्रस्तुतित दी। तबले पर पंडित रामकुमार मिश्रा, बांसुरी पर शशांक सुब्रमण्यम, तनपुरा पर सौगत बॅनर्जी और पंडित त्रिप्ती मुखर्जी संगीत और हार्मोनियम पर मुकुंद पटेकर ने संगत दी। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल पार्क में यह संगीतमय प्रस्तुति शाम 6 बजे हुई। इसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी



ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है