ऑस्ट्रेलियन ओपन से नई शुरुआत करना चाहते हैं राफेल नडाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 6:23 PM (IST)

मेलबोर्न। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन-2017 के फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से पांच सेटों के मैच में हार जाना उनका पिछले साल का सबसे निराशाजनक पल था। उनका कहना है कि उस हार से उन्हें इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम में अतिरिक्त प्रेरणा नहीं मिलेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नडाल के हवाले से लिखा है, पिछले साल से किसी भी तरह की प्रेरणा लेना असंभव है। उन्होंने कहा, अगर आप ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सौ फीसदी प्रेरित नहीं हैं तो आप शायद खेल को पसंद नहीं करते हैं। नडाल ने पिछले साल दो ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब अपने नाम किए थे।

नडाल ने सर्वोच्च वरीयता के साथ शुरुआत करने को लेकर कहा, 20वें स्थान से बेहतर है पहले स्थान से शुरुआत करना, लेकिन हर कोई शून्य से शुरुआत करना चाहता है। मैं शून्य से शुरुआत करूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह नया सीजन है, उत्साह से भरा। मुझे उम्मीद है कि मैं स्वस्थ रहूंगा और सबसे अहम टेनिस का आनंद उठाऊंगा। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ अपने पहले दौर के बारे में सोच रहा हूं। यह साल का मेरा पहला मैच है। मैं इससे आगे कुछ और नहीं सोचना चाहता। मैं एक-एक दिन के हिसाब से आगे बढ़ूंगा। नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में सोमवार को डोमिनिक रिपब्लिक के विक्टर एस्ट्रेला से भिड़ेंगे।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल