धवन, साहा, भुवी की जगह इन 3 को मौका, देखें सभी 6 का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में चौथे दिन ही 72 रन से हार के बाद भारतीय टीम को कठघरे में खड़ा कर दिया गया। पहले टेस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या व तेज गेंदबाज ही प्रभावी प्रदर्शन कर पाए। शनिवार से सेंचुरियन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया में तीन बदलाव किए हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

धवन ने दोनों पारियों में 16-16 रन बनाए। साहा 0 और 8 रन पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग में रिकॉर्ड बनाते हुए टेस्ट में 10 कैच लपके। भुवनेश्वर के खाते में कुल 6 विकेट (87/4, 33/2) और 38 रन (25, नाबाद 13) रहे।

इन तीनों की जगह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, विकेटकीपर पार्थिव पटेल और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका मिला है। राहुल ने पिछला टेस्ट नवंबर 2017 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ, पार्थिव ने पिछला टेस्ट दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ और ईशांत ने पिछला टेस्ट दिसंबर में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

अब हम नजर डालेंगे इन सभी 6 खिलाडिय़ों के ओवरऑल प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शिखर धवन

आयु : 32 वर्ष
टेस्ट : 29
रन : 2046
औसत : 42.62
50/100 : 5/6


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

रिद्धिमान साहा

आयु : 33 वर्ष
टेस्ट : 32
रन : 1164
औसत : 30.63
50/100 : 5/3
कैच/स्टंप : 75/10


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

भुवनेश्वर कुमार

आयु : 27 वर्ष
टेस्ट : 20
रन : 489
औसत : 21.26
50/100 : 3/0
विकेट : 59
औसत : 26.45


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

लोकेश राहुल

आयु : 25 वर्ष
टेस्ट : 21
रन : 1428
औसत : 44.62
50/100 : 10/4


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

पार्थिव पटेल

आयु : 32 वर्ष
टेस्ट : 23
रन : 878
औसत : 33.76
50/100 : 6/0
कैच/स्टंप : 52/10


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

ईशांत शर्मा

आयु : 29 वर्ष
टेस्ट : 79
विकेट : 226
औसत : 36.55
रन : 558

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...