देसी-विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंगें, सिटी पैलेस में देखीं 1835-1880 ई. की पतंगें-चरखियां

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 4:24 PM (IST)

जयपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर देसी-विदेशी पर्यटकों ने शनिवार को सिटी पैलेस में ऐतिहासिक सर्वतोभद्र चौक की छत पर हर्षोल्लास उल्लास से पतंग महोत्सव मनाया गया। दो-दिवसीय इस महोत्सव के दूसरे दिन पूर्व महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने पिंकसिटी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं परिजनों के साथ पतंग उड़ाई। इस उत्सव के दौरान राजस्थानी लोक गायकों ने पारंपरिक राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए स्वर्गीय महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय (1835 - 1880 ई.) के समय की पतंग और चरखियां भी प्रदर्शन के लिए रखी गई थीं।

इस अवसर पर पूर्व महाराजा सिंह ने कहा कि पतंग उड़ाना जयपुर की प्राचीन परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है। इस परंपरा का बनाए रखना हमारा कर्तव्मय है, ताकि शहर में आने वाले पर्यटकों को हम भारतीय संस्कृति से रूबरू करा सकें। इस अवसर पर महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से पर्यटकों के लिए पतंगों के साथ पारंपरिक व्यंजनों, दाल के पकौडे़ और तिल के लड्डुओं की व्यवस्था की गई थी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महोत्सव के दौरान राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के संदेश के साथ पर्यटकों को रंगीन पतंगें वितरित की गईं।


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!

इस अवसर पर महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय के निदेशक, यूनुस खिमानी एवं प्रशासक, कर्नल एच.एस. जटराना भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान