न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी मात, ये हैं 5 सबसे बड़ी जीत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में शनिवार को खेले गए पांच मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 183 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कीवी टीम 50 ओवर में 257 रन पर आउट हो गई। कप्तान केन विलियमसन व रॉस टेलर ने अर्धशतक जमाए।

विलियमसन ने 101 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 73 और टेलर ने 64 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 52 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने 45 और विकेटकीपर टॉम लैथम ने 35 रन का योगदान दिया। रुम्मान रईस व हसन अली ने 3-3, शादाब खान ने दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 27.2 ओवर में 74 रन पर ही ढेर हो गई।

11वें नंबर पर खेलने उतरे रईस ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। उनके अलावा तीन और बल्लेबाज कप्तान सरफराज अहमद (14), मोहम्मद आमिर (14) व फहीम अशरफ (10) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने पांच और कोलिन मुनरो व लॉकी फग्र्यूसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

अब हम देखेंगे वनडे में रनों के अंतर के हिसाब से हासिल की गई 5 सबसे बड़ी जीत :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 1 जुलाई 2008
कहां : एबेरदीन
न्यूजीलैंड : 50 ओवर में 402/2 रन
आयरलैंड : 28.4 ओवर में 112 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 290 रन से जीता
टॉप प्रदर्शन : ब्रेंडन मैकुलम (166 रन) व हामिश मार्शल (161 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

कब : 4 मार्च 2015
कहां : पर्थ
ऑस्ट्रेलिया : 417/6 रन
अफगानिस्तान : 37.3 ओवर में 142 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 275 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : डेविड वार्नर (178 रन)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

कब : 22 अक्टूबर 2010
कहां : बेनोनी
दक्षिण अफ्रीका : 399/6 रन
जिम्बाब्वे : 29 ओवर में 127 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 272 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जीन पॉल डुमिनी (129 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 11 जनवरी 2012
कहां : पर्ल
दक्षिण अफ्रीका : 301/8 रन
श्रीलंका : 20.1 ओवर में 43 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 258 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मोर्न मोर्केल (10/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

5

कब : 19 मार्च 2007
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
भारत : 413/5 रन
बरमुडा : 43.1 ओवर में 156 रन
नतीजा : भारत 257 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : वीरेंद्र सहवाग (114 रन, 15/0 विकेट)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....