पंजाब सीएम ने निवेशकों की सहूलियतों के लिए उद्योग विभाग को दिए निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 3:42 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में निवेश करने के इच्छुक विदेशों में खासकर कैनेडा में बसे भारतियों को सहूलतें मुहैया कराने के लिए उद्योग और कमर्स के सचिव-कम -सी.ई.ओ. इनवैस्ट, पंजाब राकेश वर्मा को एक निश्चित हेल्प डैस्क स्थापित करने की संभावनाओं का पता लाने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने दोपहर यह हिदायतें अपने सरकारी निवास स्थान पर इंडो-कैनेडा चेंबर ऑफ कमर्स के सदस्यों के साथ बातचीत दौरान जारी की।

मुख्यमंत्री ने भारतीय समुदास के साथ संबंधित प्रतिनिधिमंडल को दोनों देशों में वाणिज्य और व्यापार के लिए आपसी संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए ढंग-तरीके संबंधीे सुझाव देने की अपील की। उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास, कृषि आधारित उद्योग और सूचना प्रौद्यौगिकी जैसे द्विपक्षीय हितों वाले सैक्टरों में निवेश के अवसरों का पता लाने का प्रतिनिधिमंडल को सुझाव दिया है।

मुख्यमंत्री ने दौरे पर आए कैनेडियन प्रतिनिधिमंडल को राज्य के साकारात्मक समर्थकी औद्योगिक माहौल से फ़ायदा उठाने का न्योता दिया क्योंकि राज्य में उनकी सरकार ने उद्योग को बड़ावा देने के लिए उपयुक्त वातावरण पैदा कर दिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपनी सरकार की तरफ से पूरा समर्थन और सहयोग देने का भी भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थय, शिक्षा, कृषि और कौशल विकास जैसे अहम क्षेत्रों के समूचे विकास को यकीनी बनाने के लिए सभी स्तरों पर लगातार निरंतर तालमेल बनाई रखने का प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलवाया। उन्होंने प्रौद्यौगिकी के आदान-प्रदान तथा पंजाब और कैनेडा के बीच तकनीकी हिस्सेदारी पैदा करके संबंधों में तालमेल बनाने का भी भरोसा दिया।

गत वर्ष सितम्बर में इंग्लैंड के दौरे के दौरान शुरू किये ‘अपनी जड़ों के साथ जुड़ो ’ प्रोगराम का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह प्रोगराम नौजवानों को अपनी जड़ों के साथ जोडऩे के लिए मदद करेगा। उन्होंने तीसरी पीड़ी के नौजवानों को पंजाब के साथ खासतौर पर जोडऩे का ज़ोर दिया जिनकी यहां पर जड़ें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की शानदार विरासत, सभ्याचार और अमीर रवायतों के साथ उन नौजवानों को जोडऩे के लिए यह एक बहुत अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम उन नौजवानों के लिए भी शुरू किया जायेगा जिनके पिता-दादे कैनेडा को प्रवास कर गए थे।
पंजाब के विद्यार्थियों, व्यापारियों और प्रगतिशील किसानों के कैनेडा के विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों के साथ नियमित तौर पर विचार - विमर्श पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और कैनेडा के बीच प्रतिनिधिमंडल के आदान -प्रदान के प्रोग्राम लगातार होने चाहिए जिससे इनके अनुभवों और निपुणता से दोनों पक्षों को लाभ हो सके।

मुख्यमंत्री ने मौजूदा अकादमिक पाठ्यक्रम में तबदीलियां और कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में शोधों का भी सुझाव दिया जिससे उनको कैनेडा की शिक्षा प्रणाली के साथ तालमेल बिठाया जा सके और स्थानीय नौजवान कैनेडा में लाभदायक रोजग़ार प्राप्त कर सकें।

पंजाब में विकास और ख़ुशहाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कोशिशों की तह दिल से मदद करने का मुख्यमंत्री को भरोसा देते हुए कँवर धंजल के नेतृत्व में दौरे पर आए कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारतीय मातृभूमि के बेटियां- पुत्र होने के नाते उनकी यह नैतिक जि़म्मेदारी है कि वह पंजाब के विकास पर ख़ुशहाली में अपना योगदान देें। उन्होंने पंजाब और कैनेडा के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कोशिशें किये जाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

धंजल ने मुख्यमंत्री को बताया कि धान की पराली को पलाईवुड में तबदील करने वाली कैनेडियन प्रौद्यौगिकी पंजाब को बहुत ज़्यादा मदद के सकती है जिससे पराली साडऩे से बचा जा सकता है। इसके साथ किसानों की आमदन में भी कई गुणा विस्तार करने में मदद मिल सकती है।
विचार-चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक फ़तेह जंग सिंह बाजवा ने राज्य के नौजवानों के लिए रोजग़ार के मौके पैदा करने के लिए छोटे स्तर के क्षेत्रों को प्रौत्साहन देने ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे