एंजेलिक केर्बर और एशेलघ बार्टी सिडनी टूर्नामेंट के फाइनल में

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 2:01 PM (IST)

सिडनी। पूर्व नंबर-1 एंजेलिके केर्बर और ऑस्ट्रेलिया की एशेलघ बार्टी ने सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। केर्बर ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को इटली की कैमिला जियोर्जी को मात दी तो बार्टी ने ऑस्ट्रेलिया की ही डारिया गैवरिलोवा को हराया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, केर्बर ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में कैमिला को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी।

वहीं बार्टी ने अपनी हमवतन गैवरिलोवा को 3-6, 6-4, 6-2 से मात दी। यह मैच दो घंटे चला। 21 साल की बार्टी ने इससे पहले दो बार केर्बर का सामना कर चुकी हैं। वह ब्रिस्बेन और डब्ल्यूटीए इलिट टूर्नामेंट-2017 में केर्बर के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थीं। इस बीच, ऑकलैंड में अर्जेंंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने स्पेन के डेविड फेरर को हराकर ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनके सामने राबर्टाे बतिस्ता की चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पोट्रो ने सेमीफाइनल में फेरर को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वर्ष 2009 में ऑकलैंड चैंपियन बने पोट्रो ने फेरर के खिलाफ सात में से छह ब्रेक अंक भुनाए। पोट्रो वर्ष 2010 में पहली बार शीर्ष 10 रैंकिंग में आए थे। उन्होंने वर्ष 2009 में ऑकलैंड और इसी वर्ष यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था, लेकिन 2014 में वे चोटों से जूझते रहे। खिताबी मुकाबले में पोट्रो पांचवीं वरीय बतिस्ता से भिड़ेंगे जिन्होंने हॉलैंड के राबिन हास को 6-7, 7-6, 7-6 से हराया।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...