यूपी विधानसभा पर आलू फेंकने वाले दो एसपी नेता अरेस्ट,यहां रची गई साजिश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 1:33 PM (IST)

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा और सीएम हाउस के बाहर आलू फेंके जाने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यूपी पुलिस का दावा है कि आलू फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि सामाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे। इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 2 नेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस के एसएसपी दीपक कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को लखनऊ में विधानसभा, सीएम आवास और राजभवन के बाहर आलू फेंके गए थे।

इसमें मामले में पुलिस ने दो लोगों को कन्नौज से गिरफ्तार किया है। ये दोनों एसपी कार्यकर्ता अंकित चौहान और गाड़ी का ड्राइवर प्रदीप हैं। साथ ही उन्होंने साफ किया कि किसान यूनियन का पूरे मामले में कोई लेना-देना नहीं था। दीपक कुमार ने कहा हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की और मामले का पता लगाया। इसके बाद करीब 10 हजार फोन कॉल्स डिटेल्स की जांच की गई और सामने आया कि आलू फेंकने की साजिश कन्नौज में रची गई थी। इसमें 6 लोग शामिल हैं। ये सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।

यूपी पुलिस के अनुसार कन्नौज में समाजवादी पार्टी नेता कक्कू चौहान और एक महिला नेता के पति ने ये पूरी प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में लिए गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें सरकार को बदनाम करने के लिए कहा था। साथ ही फेंके गए आलू हटिया के कोल्ड स्टोरेज से लाए गए थे जिनके मालिकों की भूमिका की जांच भी की जाएगी। एसएसपी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी समाजवादी पार्टी के टिकट से पंचायती चुनाव लड़ चुके हैं। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 10 लोगों के खिलाफ हुकुम तहरीरी की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे