यूरेशिया कप : ली ने टीम एशिया को टीम यूरोप पर दिलाई बढ़त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 1:13 PM (IST)

शाह आलम (मलेशिया)। चीन के ली हाउटोंग ने शुक्रवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम एशिया को यूरोएशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट में टीम यूरोप पर बढ़त दिला दी है। 22 साल के ली और मलेशिया के निकोलस फुंग ने फोरबाल प्रारुप में टीम यूरोप के बर्नड विएसबेर्गर और राफा काब्रेरा बेलो को ग्लेनमैरी गोल्फ एंड कंट्री क्लब में मात देते हुए अपनी टीम को एक अंक से आगे कर दिया।

टीम एशिया के 3.5 अंक हैं जबकि टीम यूरोप के 2.5 अंक हैं। दक्षिण कोरिया के सुंगहोन कांग और पूम साकसैनसिन ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया। इस जोड़ी ने स्वीडन के हेनरिक स्टेनसन और फ्रेंच के एलेक्जेंडर लेवी को मात दी। वहीं मौजूदा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट के विजेता मलेशिया के गेविन ग्रीन और विश्व की 36वीं वरीयता प्राप्त जापान के युटा इकेडा ने भी थॉमस पिटर्स और मैथ्यूज फिट्जपैट्रिक को हराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जापान के हिडेटो तानिहारा और थाईलैंड के पाचारा खोंगवाटमाई ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। इन दोनों ने एलेक्स नोरेन और पॉल डुने की जोड़ी को दो होल से मात दी। किराडेक अफिबारुराट और बायेंगहुन एन की जोड़ी टॉमी फ्लीटवुड और पॉल कासे की जोड़ी से अपना मैच हार गई। वहीं भारत के अर्निबान लाहिड़ी और एस.एस.पी चौरसिया को रॉस फिशर और टायरेल हेटोन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...