अलगावावदियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 09:17 AM (IST)

श्रीनगर। श्रीनगर प्रशासन ने शनिवार को अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए नागरिकों के विरोध में अलगावावदियों ने विरोध का आह्वान किया है।श्रीनगर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफाकल और मैसूमा और क्रालखुद में प्रतिबंध लगाया है। पुलिस ने बताया,‘‘हालांकि, इन प्रतिबंधों से जरूरी सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों, बैंककर्मियों, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और परीक्षाओं के जांचकर्ताओं को छूट दी गई है।’’

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में बंद और विरोध प्रर्दशनों का आह्वान किया है। प्रशासन ने उमर फारुख को उनके आवास निगीन में नजरबंद रखा है जबकि गिलानी भी हैदरपोरा में अपने आवास पर नजरबंद हैं।शहर के संवेदनशील स्थानों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। शीतकालीन अवकाश की वजह से घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे