बाराबंकी में स्प्रिट पीने से एक और की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 09:16 AM (IST)

लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में शुक्रवार सुबह एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन व डाक्टरों के अनुसार स्प्रिट पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी थी।

बताया जा रहा है कि उदवतपुर निवासी बहादुर ने दो दिन पहले शराब पी थी। उसके बाद से तबीयत खराब होने के बाद घर पर ही चोरी-छिपे इलाज चल रहा था।

शुक्रवार सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर बेटा सतनाम उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पीड़ित ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ राघवेंद्र के मुताबिक बेटे ने बताया था कि पीड़ित ने देवा कस्बे में किराना स्टोर से स्प्रिट मंगाकर पिया था। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात से देवा व रामनगर थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक करके 12 लोगों की मौत हुई। इन मौतों के बाद बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा था कि सिर्फ तीन मौत स्प्रिट पीने से हुई है। वहीं दो की मौत ठंड से, एक की हार्ट हटैक और बाकी की मौत अन्य कारणों से हुई है। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट न होना बताया था।

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच गृह विभाग और आबकारी विभाग को सौंपते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने और पीड़ितों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम बाराबंकी और प्रदेश के आबकारी आयुक्त से दो हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे