जिले में पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी से

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 9:12 PM (IST)

भरतपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2018 के अन्तर्गत 28 जनवरी से जिले में पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिले में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी के लिए शुक्रवार को खंडेलवाल धर्मशाला घिरनी घाट भरतपुर में एक दिवसीय कार्यशाला होगी।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. संदीप अग्रवाल एवं जिले के समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी के प्रभारी, पीएचसी प्रभारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक व डीपीएम एवं डेम आदि उपस्थित थे। इसमें पल्स पोलियो की कार्य एवं नियमित टीककारण पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. असित श्रीवास्तव ने बैठक में अभियान के सफल संचालन के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे