जयललिता के इलाज मामले में अपोलो ने सौंपे दस्तावेज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 8:48 PM (IST)

चेन्नई। अपोलो अस्पताल ने शुक्रवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के इलाज से संबंधित दस्तावेज दो सूटकेस में बंद कर उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए गठित जांच आयोग को सौंप दिए हैं।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए. अरुमुगास्वामी की अध्यक्षता में आयोग ने अपोलो अस्पताल से तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के इलाज से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान ही दिसंबर 2016 में जयललिता का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया था।

आयोग ने अपदस्थ एआईएडीएमके नेता वी. के. शशिकला के अधिवक्ता राजा सेंथुरुपांडियन को 22 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

शशिकला लंबे समय तक दिवंगत एआईएडीएमके नेता की विश्वस्त बनी रहीं और वह उनके निवास पर ही रहती थीं।

इस बीच बागी एआईएडीएमके नेता टी. टी. वी. दिनाकरन और उनके समर्थक शुक्रवार को बेंगलुरू के कारावास में बंद शशिकला से मिलने पहुंचे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे