सुप्रीम कोर्ट विवाद के बाद पार्टियों में मची राजनीतिक लाभ लेने की होड़

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 8:13 PM (IST)

नई दिल्ली। जस्टिस चेलमेश्वर सहित सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा द्वारा पीठों को मामलों के आवंटन को लेकर शिकायत की है। इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना नफा ढूंढने में जुट गई हैं। ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को हथियार बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।

इस कड़ी में भाकपा सांसद डी. राजा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर से मुलाकात की। राजा ने बाद में मीडिया से कहा कि वह न्यायमूर्ति चेलमेश्वर को लंबे समय से जानते हैं और चूंकि न्यायाधीशों ने सार्वजनिक तौर पर अपनी शिकायत की है तो यह विचार किया कि उनसे मिलकर घटना के बारे में जाना जाए।

भाकपा नेता ने कहा, "संसद को न्यायपालिका में इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए एक विधि तैयार करनी होगी।"


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे