प्रबोधक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को दिया ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 8:13 PM (IST)

बारां। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने 9 वर्षीय एसीपी में हो रहे विलम्ब को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को ज्ञापन दिया। जिला प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि प्रबोधकों को माह अक्टूबर-2017 में 9 वर्ष पूरे हो गए, परन्तु एसीपी के आदेश जारी नहीं हुए। इससे प्रबोधकों में रोष है। जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने एसीपी के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि यदि शीघ्र ही एसीपी के आदेश जारी नहीं होते हैं तो जिले के समस्त 600 प्रबोधक सामूहिक अवकाश लेकर धरना, प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

इसी के साथ शारीरिक प्रबोधकों को काउंसलिंग के दौरान तृतीय अध्यापक लेवल-1 के पद पर लगा दिया गया था, जबकि राज्य सरकार के आदेशानुसार इन प्रबोधकों को शारीरिक प्रबोधक के पद पर लगाया जाना था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने इसको भी शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में बारां ब्लॉक अध्यक्ष आबिद हुसैन, अटरू ब्लॉक अध्यक्ष ओम साहू, शाहबाद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेहता, किशनगंज ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर, सुनील शर्मा, रोहित चौधरी आदि उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे