पुलिस के हत्थे चढ़े 5 खूंखार बदमाश, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 7:09 PM (IST)

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, नकब, सब्बल समेत नकबजनी करने का भारी सामान, आॅटों और चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी जयपुर शहर में बड़ी नकबजनी और अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ बकरा निवासी सांगानेर, मनीष उर्फ जुम्मन निवासी सांगानेर, रमेश निवासी चंपारन बिहार, मन्नू उर्फ मोइनुद्यीन निवासी जयपुर और मंगल सिंह उर्फ आदित्य सिंह सवाई माधोपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, सबल, पेचकस समेत नकबजनी का सामान, एक आॅटो और दो मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को संस्कृत काॅजेल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ मेें सामने आया है कि आरोपी किसी सूने मकान में धावा बोलकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों के खिलाफ जयपुर के खोह नागोरियन, प्रताप नगर, सांगानेर समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। जयपुर के अलावा सवाई माधोपुर, बिहार में भी आरोपियों के खिलाफ करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज पाए गए हैं। आरोपी कई मामलों में वांछित भी चल रहे हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया है बिहार का रहने वाला आरोपी मन्नू उर्फ मोइनुद्यीन लूट, चोरी, डकैती, एनडीपीएस समेत मारपीट के 26 मामलों मंे वांछित चल रहा है। आरोपी को सजा भी हो चुकी है। लेकिन आरोपी जमानत के बाद फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी आॅटों के जरिए दिन में सूने मकानों की रैकी करते हैं और रात में चोरी डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है। पुलिस को आरोपियों से और भी खुलासा होेने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे