फिल्म रिव्यू: सैफ की फिल्म कालाकांडी की कहानी में नहीं है कोई दम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 4:42 PM (IST)

फिल्म : कालाकांडी
निर्देशक : अक्षत वर्मा
निर्देशक : अक्षय वर्मा
कलाकार :
सैफ अली खान, कुणाल राय कपूर, अश्रय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, विजय राजस


शुक्रवार यानि आज तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। इन तीन फिल्मों के बारे में बात करे तो इन में से एक फिल्म बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अभिनीत कालाकांडी हैं। फिल्म शेफ के बाद सैफ अली खान अपने फैंस के लिए कालाकांडी फिल्म लेकर आए हैं। अक्षत वर्मा द्वारा निर्देशित डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कालाकांडी’ में सैफ अली खान के अलावा दीपक डोबरिया, विजय राजस, कुणाल राय कपूर और अक्षत ओबेराय भी मुख्य भूमिका में है। सीनेस्तान फिल्म कंपनी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूज्ड ‘कालाकांडी’ में सैफ का लुक काफी रोमांचक है।
आइए एक नजर डालते है फिल्म रिव्यू पर....

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कहानी

फ़िल्म कालाकाण्डी की कहानी घूमती है 3 अलग-अलग परिस्थितियों में जिनमें 7 से 8 मुख्य किरदार हैं। कहानी के एक हिस्से में सैफ़ अली ख़ान और अक्षय ओबेराय हैं, जहां अक्षय की शादी होने वाली है और सैफ़ उनका सिर के बाल कटवाने ले जाते हैं और इस बीच दोनों अलग-अलग तरह की कालाकाण्डी करते हैं। कहानी में दूसरा ट्रैक है कुणाल रॉय कपूर और उनकी गर्ल फ्रेंड का जो अमेरिका जाना चाहती है। कालाकाण्डी की कहानी का तीसरा ट्रैक है विजय राज़ और दीपक डोभरियाल का जो किसी गैंगस्टर के लिए काम करते हैं।


निर्देशन - इस फिल्म से अक्षय वर्मा ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा हैं।

ये भी पढ़ें - B.Spl: एक दो नहीं इन सात अभिनेत्रियों के साथ था अक्षय कुमार का अफेयर

फिल्म में कौन से हैं बड़े स्टार
सैफ जैसे बड़े स्टार से सजी इस फिल्म में कलाकारों का अभिनय ठीक हैं। सैफ एक अलग किरदार में उभरकर सामने आए है जिसे बखूबी पर्दे पर उतारा गया हैं। बाकी कलाकारों का अभिनय भी ठीक ठाक हैं।

फिल्म क्यों देखने जाए
अगर आप सैफ अली खान के फैन है तो यह फिल्म एक बार देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें - संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम