रोनाल्डो ने नेमार के पीएसजी जाने के निर्णय को बताया गलत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 4:15 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। ब्राजील फुटबॉल जगत के दिग्गज रोनाल्डो ने सुपरस्टार खिलाड़ी नेमार के बार्सिलोना से पेरिस सेंट जर्मेन जाने के कदम को गलत करार दिया है। साल 2002 में ब्राजील के साथ विश्व कप जीतने वाले रोनाल्डो ने यूट्यूब पर ब्राजील के पूर्व कप्तान जीको के साथ एक साक्षात्कार में इस बात को साझा किया।

गौरतलब है कि नेमार को पीएसजी ने 22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) में अपनी टीम में शामिल किया था। नेमार पीएसजी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। अब तक फ्रेंच क्लब के लिए खेले गए 22 मैचों में नेमार ने 20 गोल किए हैं।

रोनाल्डो ने कहा, "नेमार अब पीएसजी में हैं और खेल के नजरिए से देखा जाए, तो पीएसजी में जाने का उनका फैसला गलत है। हालांकि, सबके अपने अलग फैसले होते हैं। मैं बार्सिलोना में था और 1997 में इंटर मिलान गया। उस समय इटली लीग काफी प्रतिस्पर्धी थी।"


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे