जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री ने डूंगरपुर में सुनी समस्याएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 3:35 PM (IST)

डूंगरपुर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा व जिला कलेक्टर डूंगरपुर राजेन्द्र भट्ट ने डूंगरपुर जिले के धंबोला व सीमलवाड़ा क्षेत्र के निवासियों की परिवेदनाएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कटारा व जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया।

अटल सेवा केन्द्र, धंबोला में हुई जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने तालाब सौन्दर्यीकरण की जानकारी ली तथा बगीचे के निर्माण के लिए पंचायत को निर्देशित किया। जनसुनवाई में गांववासियों ने शिवनारायण चौबीसा मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण के लिए परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सागवाड़ा मार्ग तक सड़क निर्माण, नाली निर्माण, रिंगवाल निर्माण, गजपुर के पानी को धंबोला तालाब में डालने, जर्जर हो रहे पटवार भवन से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत कीं, जिस पर संबधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

अटल सेवा केन्द्र, सीमलवाड़ा पर भी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर उन्हें परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए पाबंद किया। जनसुनवाई के दौरान प्रधान निमिषा भगोरा, सरपंच रूपचंद भगोरा सहित संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे