झुंझुनूं को एनसीआर क्षेत्र घोषित किया जाए : संतोष अहलावत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 11:24 PM (IST)

झुंझुनूं। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आश्वासन दिया है कि वे झुंझुनूं को एनसीआर क्षेत्र घोषित करने के मामले में तुरंत कार्रवाई करेंगे। उनकी ये कोशिश रहेगी कि झुंझुनू जिले को जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) घोषित किया जाए।

झुंझुनूं जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित कराने के लिए सांसद संतोष अहलावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की तथा झुंझुनूं जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित करने संबंधी लंबित मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी।

सांसद संतोष अहलावत ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री से एवं तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को झुंझुनूं जिले को एनसीआर क्षेत्र घोषित करने संबंधित सभी दस्तावेज सौंपे गए हैं। सांसद अहलावत ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि झुंझुनूं जिला पहले से स्वच्छता में सबसे आगे है और पूरा जिला खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त है। झुंझुनूं जिला सभी तरह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनने के लिए पूर्ण है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे