आयकर विभाग ने जब्त की 3,500 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने 900 से ज्यादा फर्जी मालिकों की 'बेनामी' संपत्तियों को जब्त किया है। करीब 3,500 करोड़ रुपए की इन संपत्तियों में फ्लैट्स, दुकानें, आभूषण और वाहन शामिल हैं। आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कर अधिकारियों ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की है। यह कानून एक नवंबर, 2016 से प्रभावी हुआ है।
बयान में कहा गया, "विभाग ने साल 2017 के मई में पूरे भारत में अपने जांच निदेशालयों के तहत 24 समर्पित बेनामी निषेध इकाइयों (बीपीयूज) की स्थापना की है, ताकि बेनामी संपत्तियों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके।
मंत्रालय ने कहा, "विभाग द्वारा किए गए गहन प्रयासों के कारण, अधिनियम के तहत 900 से अधिक संपत्तियों को अटैच किया गया है, जिसमें भूखंड, फ्लैट्स, दुकानें, आभूषण, वाहन, बैक खातों में जमा, सावधि जमा शामिल है।"
बयान में कहा गया कि अटैच की गई संपत्तियों का मूल्य 3,500 करोड़ रुपए से अधिक है, जिसमें 2,900 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां शामिल हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे