पंजाब में ‘प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना’ शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 7:43 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब के सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना’ का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।


इस संबंधी जानकारी देते हुये एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना पंजाब में लागू की जा चुकी है। इस योजना अधीन सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास विभाग, पंजाब द्वारा गर्भवती महिलाओंं को उनका पहला बच्चा होने पर तीन किश्तों में कुल 5000 रुपए (क्रमवार 1000, 2000 और 2000 रुपए) दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम अधीन 28 दिसंबर 2017 से 10 जनवरी 2018 तक कुल 16,000 लाभपात्री रजिस्टर हो चुके हैं। इन रजिस्टर लाभपात्रियोंं में से 3,924 लाभपात्रियों को उनके बैंक खातों में कुल 63 लाख 61 हज़ार रुपए अदा किये जा चुके हैं।


प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने पास के आंगनवाड़ी सैंटर में आंगनवाड़ी वर्कर के साथ संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे