विजीलेंस ने लुधियाना नगर निगम के दो कर्मचारी रिश्वत लेते काबू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 7:12 PM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज नगर निगम लुधियाना में तैनात जूनियर तकनीशीन अवतार सिंह और इलेक्ट्रिक पंप चालक चरनजीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।


इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दोषी अवतार सिंह और चरनजीत सिंह को शिकायतकर्ता लाली कुमार, निवासी सिविल लाईन, लुधियाना शहर की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 2 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त दोषियों द्वारा उस के पानी और सिवरेज के बिल पैंडिंग होने के कारण उसका कनैक्शन न काटने और रिपोर्ट आगे न भेजने बदले 4000 रुपए की माँग की गई थी परन्तु सौदा 2000 रुपए देना तय हुआ है। विजीलैंस द्वारा दोषों की पड़ताल उपरांत उक्त दोनों को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 2 हज़ार रुपए की रकम रिश्वत के तौर पर लेते मौके पर काबू कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी उक्त दोनों दोषियों विरुद्ध भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे