ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मेडिसन से भिड़ेंगी योहाना कोंटा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 7:04 PM (IST)

मेलबोर्न। ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा का सामना साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मेडिसन ब्रेंग्ले से होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है। ब्रिटेन की 26 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी कोंटा इस टूर्नामेंट में नौंवी सीड हैं।

वह एंडी मरे की अनुपस्थिति में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगी। मरे ने हिप सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रिटेन की केल एडमंड और हीथर वाटसन को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। नाओमी ब्रोडे क्वालीफाइंग राउंड में सफलता हासिल करने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर पाएंगी।

इस बीच भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने ऑस्ट्रेलिया ओपन क्वालीफायर में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की है। टूर्नामेंट के 15वीं वरीय युकी ने क्वालीफायर के पहले दौर में कनाडा के ब्राडले शुनर को 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

युकी का सामना अब क्वालीफायर के अगले दौर में स्पेन के कार्लोस टेबरनेर से होगा। इसके अलावा, 28वीं वरीय रामकुमार ने अमेरिका के ब्रेडले क्लाहन को 6-7(8), 7-6(3), 6-2 से हराया। उनका सामना अगले दौर में फ्रांस के ग्लेब साखारोव से होगा। इस क्वालीफायर में हालांकि, सुमित नागल और प्रजनेश गुनेस्वरम का सफर समाप्त हो गया।

नागल ने पुणे में अपनी पहली एटीपी वल्र्ड टूर प्रतियोगिता खेली थी। उन्हें इटली के एलेसांड्रो गियानेसी से 6-7(5), 6-3, 3-6 सेटों से हार का सामना करना पड़ा। गुनेस्वरम को जर्मनी के टोबियास कामके ने 6-1, 1-6, 2-6 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां